उज्जैन में कोरोना संक्रमित बढ़कर हुए 575


उज्जैन, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के साथ ही इनकी संख्या बढ़कर 575 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से कल रात जारी किए गए हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों केे दौरान एक कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति की मौत भी हुयी है। चौबीस घंटों में 182 सैंपल की रिपोर्ट प्र्राप्त हुयी, जिनमें से 25 रिपोर्ट पॉजीटिव आयीं।
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 575 और इस वजह से मरने वालों की संख्या 54 हो गयी है। जिले में अभी तक 273 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। उज्जैन शहर में कोरोना संक्रमित सबसे अधिक पाए गए हैं और इनकी संख्या साढ़े चार सौ से अधिक है।