कोरोना संक्रमित पत्रकार ने एम्स की छत से कूदकर की खुदकुशी

नयी दिल्ली, एक हिंदी दैनिक अखबार के कोरोना संक्रमित पत्रकार ने सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली जिसकी पहचान तरुण सिसोदिया के रूप में हुई है।

दक्षिण पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्या ने बताया कि भजनपुरा निवासी तरुण सिसोदिया (37) को 24 जून को एम्स के ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल पर कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसने आज करीब दो बजे चौथी मंजिल की छत से नीचे छलांग लगा दी।

एम्स के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चौथी मंजिल से छलांग लगाने के बाद तरुण को आईसीयू में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि तरुण सिसोदिया लंबे समय से दिल्ली सरकार और नगर निगम बीट कवर कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button