बांदा , उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 15 नये मरीज मिले है वहीं एक सर्राफा व्यवसाई की पत्नी की मृत्यु कोरोना संक्रमण के दौरान हो गई।
चित्रकूटधाम के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि कोरोना संक्रमित 63 वर्षीय महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया। आज जांच रिपोर्ट में नौ बाँदा शहर के व शेष अन्य इलाकों के कुल 15 नए संक्रमित मिले जिन्हें उनके घरों व अस्पताल में आइसोलेट कर उपचार शुरू किया गया। साथ ही संक्रमित मरीजों के मुहल्ले व गांव को सेनिटाइज किया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 495 हो गई है जिसमें अब तक छह मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 140 सक्रिय मरीजों का इलाज जारी है। अबतक 355 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।