पुड्डुचेरी, केंद्रशासित पुड्डुचेरी में जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं शोध संस्थान(जिपमेर) का एक मेडिकल छात्र के कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन से लापता होने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि 32 वर्षीय रवीन्द्र कुमार बिहार से कुछ माह पूर्व जिपमेर में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए यहां आया था। वह जिपमेर डॉक्टरों के क्वार्टर में रहता था। कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे अपने क्वार्टर में ही आइसाेलेशन की अनुमति दी गयी थी। क्वारंटीन की अवधि समाप्त होने के बाद उसके कक्षा में ज्वाइन नहीं करने पर पूछताछ की गयी तो उसके लापता होने का पता चला।
उन्होंने बताया कि अभी यह तात्कालिक रूप से पता नहीं चला है कि मेडिकल छात्र अपने क्वार्टर से कब लापता हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी खोजबीन शुरू कर दी गयी है।