नयी दिल्ली, देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमितों की संख्या चीन से ज्यादा हो गयी है जहां इस बीमारी की शुरुआत हुई थी।
पिछले कुछ समय से देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना के 81,970 मामलों की पुष्टि हुई थी। ‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के मुताबिक आज रात नौ बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 85,546 पर पहुंच चुका है। इसमें 30,089 मरीज ठीक हो चुके हैं और 52,706 उपचाराधीन हैं जबकि 2,746 की मौत हो गयी है।
अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, चीन में कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 84,031 है जिसमें 4,637 लोगों की मृत्यु हुई है। इस प्रकार भारत में अब चीन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
अब भारत से अधिक मामले सिर्फ 10 देशों में हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा 14.20 लाख मामले सामने आये हैं। रूस में 2.62 लाख, ब्रिटेन में 2.38 लाख, स्पेन में 2.30 लाख, इटली में 2.23 लाख, ब्राजील में 2.06 लाख, फ्रांस में 1.78 लाख, जर्मनी में 1.74 लाख, तुर्की में 1.44 लाख और ईरान में 1.16 लाख कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है।