कोरोना संक्रमित एनआईटी निदेशक प्रो.सोनी का निधन

देहरादून,  उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के निदेशक प्रोफेसर एसएल सोनी का उपचार के दौरान निधन हो गया। वह करीब 63 वर्ष के थे।

एम्स के सूत्रों ने आज यहां बताया कि प्रो. सोनी 18 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के कारण ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)में भर्ती कराया गया था। उसी दिन उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया रिपोर्ट में वह कोरोना से संक्रमित पाये गए थे। एम्स सूत्रों के अनुसार प्रो.सोनी लंबे समय से कैंसर पीड़ित थे।

एनआईटी के कुलसचिव प्रभाकरमणी काला ने बताया कि शुक्रवार की शाम प्रो. सोनी ने अंतिम सांस ली। उन्होंने सात नवंबर 2017 को एनआईटी में निदेशक पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। इससे पूर्व वह मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) जयपुर में विभिन्न पदों पर रहे।

Related Articles

Back to top button