मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 242 हो गई है। जबकि यहां इस बीमारी के चलते चार मरीज की मौत हो चुकी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने इस वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप की रोकथाम के लिये व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की कल बुलाई गई बैठक में दोनों पक्षों से सुझाव मांगे गए। व्यापारियों ने कोरोना पोजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत मुरैना में 14 दिन के लिये लॉक डाउन करने की बात कही। जबकि जनप्रतिनिधियों कहा कि शादी समारोहों के चलते लॉकडाउन नहीं किया जाए बल्कि सोशल डिस्टसिंग और मास्क लगाने के लिये लोगों को जागृत किया जाए। व्यापारियों ने कल अपनी दुकाने बंद रखी।
कलेक्टर प्रियंका दास ने कल देर रात नगर निगम सीमा में तीन दिन के लिये कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए। कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं इससे मुक्त रखी गईं हैं। शहर में पुलिस प्रशासन ने मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिये शक्ति दिखाई है।