Breaking News

कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मी की मौत

राजकोट, गुजरात में राजकोट पुलिस कंट्रोल रूम के एक कर्मी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गयी।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि सिटी पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल प्रद्युम्न सिंह पी. गोहिल (45) की काेरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार की शाम यहां के सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। करीब चार दिन पहले उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस हेड क्वॉर्टर्स परेड ग्राउन्ड में आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे।