कश्मीर में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, मृतकों की संख्या 232 हुई

श्रीनगर, केन्द्रशासत प्रदेश जम्मू कश्मीर के एक अस्पताल में काेराेना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी और इसके साथ ही प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 232 तक पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को 601 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,757 तक पहुंच गयी। केन्द्रशासित प्रदेश के जम्मू क्षेत्र के 10 जिलों में कोरोना के संक्रमण से 18 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि कश्मीर क्षेत्र के 10 जिलों में 214 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button