कोझिकोड, केरल में कोरोना वायरस (काेविड 19) से संक्रमित 63 वर्षीय महिला की सोमवार देर रात यहां मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गयी।
अस्पताल के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि कन्नूर निवासी आसिया कई बीमारियों से ग्रस्त थी और शनिवार को उसे दिल का दौरा पड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था। कल रात करीब 22.00 बजे उसकी मौत हो गयी।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि महिला और उसके पति , दो बच्चों और एक पोती समेत आठ रिश्तेदारों के कोरोना वायरस के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और सभी को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया था।
सूत्रों ने आशंका जतायी है कि आसिया के मछली व्यापारी पति को मछली बाजार से यह संक्रमण लगा और उसी के जरिए वह कोरोना की चपेट में आ गयी।
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले दुबई से लौटी कैंसर पीड़ित 53 वर्षीय महिला की मेडिकल कालेज अस्पताल में रविवार को मौत हो गयी थी।