Breaking News

छत्तीसगढ़ में 82 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, ये है जिलेवार स्थिति ?

रायपुर, छत्तीसगढ़ में 82 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद, जिलेवार स्थिति बदल गई है ?

छत्तीसगढ़ में 82 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1946 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने  बताया कि आज कुल 82 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें बलरामपुर जिले से 22, बलौदाबाजार से 12, जांजगीर-चांपा और रायपुर जिले से 11-11, दुर्ग से नौ, राजनांदगांव से आठ, बिलासपुर से चार, कोरिया से तीन तथा कोरबा जिले से दो लोग शामिल हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि आज कुल 46 कोरोना पीड़ितों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 116329 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर नमूनों की जांच की गई है। अभी तक 1946 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिनमें अब तक कुल 1202 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में 735 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि कोरोना वायरस संक्रमित नौ मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।