Breaking News

बुलंदशहर में नही थम रहा कोरोना संक्रमण, फिर मिले इतने नये मामले?

बुलंदशहर 20 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार को 17 कोरोना संक्रमितों की पहचान के बाद जिले में यह संख्या 1070 तक पहुंच चुकी है।

जिले में नौ लोगों की स्वस्थ होने पर आज उनकी छुट्टी कर दी गई और अब तक स्वस्थ मरीजों की स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 822 तक पहुंच चुकी है। वर्तमान में 222 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं तथा 26 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।

डिप्टी सीएमओ डॉ रोहतास यादव ने बताया कि आज प्राप्त होने वाली रिपोर्ट में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के बुलंदशहर नगर में आठ केस पाए गए। इसके अलावा खुर्जा में चार,सिकंदराबाद में दो,डिबाई उनका गांव शिकारपुर में 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इन सभी को चिन्हित कर कोविड एल 1 जेपी हॉस्पिटल चिट्टा मुकीमपुर भेज दिया गया है।