Breaking News

यूपी के मेरठ में छह महिलाओं समेत 18 में कोरोना संक्रमण

मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुद्धवार को छह महिलाओं समेत 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 554 पहुंच गई है जबकि दो लोगों की मृत्यु हो गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजकुमार और लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालिज के कोविड.19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डा विश्वास चौधरी ने बताया कि आज कुल 323 नमूने लिये गये थे जिनमें 18 नये कोरोना संक्रमितों में गांव बाफर से 42 वर्षीय पुरुष,कंकरखेड़ा से 30 वर्षीया महिला,किठौर से 50 वर्षीया महिला,खरखैदा से 26 वर्षीया महिला,शास्त्रीनगर से 70 वर्षीया महिला,आरके पुरम से 34 वर्षीय पुरुष,अस्थाई जेल से 38 वर्षीय पुरुष,25 वर्षीय युवक,37 वर्षीय पुरुष,23 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवक, गगोल से 28 वर्षीय पुरुष,पीपल चौ‍क से 45 वर्षीया महिला,जाहिदपुर से 35 वर्षीय पुरुष,मवाना से 24 वर्षीय युवक, पुलिस कांस्टेबिल 27 वर्षीया महिला और 33 वर्षीय पुरुष, मलियाना फाटक से 48 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।

उन्होने बताया कि मलियाना से 37 वर्षीय पुरुष और शिवहरि मंदिर कॉलोनी से 48 वर्षीय पुरुष की आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिले में अब तक 43 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है और कोविड.19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 554 पहुंच गई है। जबकि अब तक कुल 400 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं और 113 सक्रिय रोगी अस्पताल में भर्ती हैं।