लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश में काेरोना संक्रमण में पिछले दिनों आई कमी के बाद तापमान गिरने पर लखीमपुर खीरी मे शनिवार को 88 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढकर 6393 हो गई है।
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट मे 88 कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 5861 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 462 सक्रिय केस हैं। आज एक मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या 70 हो गई है।
उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनो में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी कम आने से लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन शनिवार को अचानक संक्रमितों की संख्या करीब चार गुना बढ़ गई। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने के साथ सामाजिक दूरी रखने के साथ सावधानी बरतने की अपील की है।