प्रयागराज में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेकाबू, फिर मिले सैकड़ों नये मामले

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को नए 233 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में काविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 4034 हो गयी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा जी एस वाजपेयी ने बताया कि जिले में कुल 4034 मरीजों में से 1864 मरीज ठीक होकर घर गये जबकि तीन लोगों की आज मृत्यु होने के बाद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गयी।

डा वाजपेयी ने बताया कि 386 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया और जिले में एक्टिव 1750 लोगों का उपचार विभिन्न कोविड़ अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होने बताया कि रविवार को 1116 सम्भावित मरीजों के सैम्पल लिए गये जबकि 1749 लोगों के लिए गये सैंम्पल में निगेटिव की पुष्टि की गयी।

Related Articles

Back to top button