काठमांडू, नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के सभी 77 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है और कोविड-19 के नये 463 मामलों का पता चलने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 12,772 हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम ने अपनी दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि इस घातक वायरस से नेपाल में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के नये 463 मामलों का पता चलने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 12,772 हो गयी।
मंत्रालय ने कहा कि अब कोरोना वायरस देश के सभी 77 जिलों तक फैल गया है।
अस्पतालों से 13 महिलाओं समेत 179 रोगियों को छुट्टी दे दी गयी है जिसके बाद स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या 3,013 हो गयी है। देश के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 9,731 रोगियों का इलाज चल रहा है।