देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू, संक्रमितों की संख्या 52 लाख के पार

कोरोना मामले 52 लाख के पार, 40.96 लाख स्वस्थ

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलोें में हाे रही लगातार वृद्धि से जहां संक्रमितोें की संख्या अब 52 लाख के पार पहुंच गयी है जबकि 40.96 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार देर रात तक 88,073 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 52,03,967 हो गयी है। इस दौरान 1097 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 84,326 हो गयी है।

राहत की बात यह है कि इस दौरान कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है इस दौरान 74,842 और लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 40,96,892 हो गयी है।

पिछले कई दिनों से संक्रमण के नये मामले 90 हजार से अधिक आ रहे हैं जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 12,039 और बढ़कर 10,22,015 हो गयी है।

महाराष्ट्र 3,01,752 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 1,03,631 मामले और आंध्र प्रदेश में 88,197 सक्रिय मामले हैं।

देश में सक्रिय मामले 19.64 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 78.72 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.62 फीसदी है।

महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 4,627 और बढ़कर 3,01,752 हो गयी तथा 398 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 31,351 हो गयी है। इस दौरान 19,522 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 8,12,354 हो गयी है। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

Related Articles

Back to top button