नयी दिल्ली , राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 धीरे-धीरे भयावह रूप लेती जा रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस और भयावह हो गया तथा रिकॉर्ड 660 नये मामले सामने आने से संक्रमण प्रभावितों की कुल संख्या 12 हजार को पार कर गई और मृतकों की संख्या 14 बढकर 200 के ऊपर पहुंच गई।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार रिकॉर्ड 660 नये मामलों के साथ कुल संख्या 12319 पर पहुंच गई। राजधानी में नये संक्रमितों की यह संख्या अब तक एक दिन में सर्वाधिक है। इस दौरान 14 मरीजों की मृत्यु से मरने वालों की कुल संख्या 208 हो गई।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महानगरी चौथे स्थान पर है। फिलहाल वायरस के सक्रिय मामले 6214 हैं। दिल्ली में सक्रिय मामलों में 169 गहन चिकित्सा केंद्र (आईसीयू) और 27 वेंटिलेटर पर हैं। इस दौरान 330 मरीज ठीक हुए और अब तक 5897 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।