जोहानसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के 665 नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 12,739 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्री जवेली मखीजे ने शुक्रवार को कोविड-19 से संबंधित दैनिक अपडेट में कहा, “हम अफसोस के साथ कोराना से 19 और लोगाें की मौत की जानकारी देते हैं। इससे मृतकों की कुल संख्या 238 हो गयी है।”
उन्होंने बताया कि वेस्टर्न केप सबसे अधिक 7,235 पुष्ट मामलों वाला प्रांत है। इसके बाद गौटेंग में 2,135, ईस्टर्न केप में 1,569 और क्वाज़ुलु-नताल में 1,444 संक्रमित हैं। देश भर में गुरुवार तक 5,676 लोग स्वस्थ हुए।
देश भर में 403,018 परीक्षण किए गए हैं जिनमें से 16,666 पिछले 24 घंटे के दौरान किये गये।