टोरंटो , कनाडा में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है।
कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार सोमवार तक देश में कोरोना मामलों की संख्या 60772 और इससे मरने वालों की संख्या 3854 हो गई।
क्यूबेक प्रांत कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभवित है। यहां कुल संक्रमित मामलों की संख्या 32623 और महमारी से मरने वालों की संख्या 2280 है। फिर भी क्यूबेक प्रांत में आज अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्सों को खोलना शुरू कर दिया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन 11 मार्च को कोविड-19 को महामारी घोषित कर चुका है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में 35 लाख लोग कोरोना से संक्रमित है और करीब 250000 लोगों की मौत हो चुकी है।