जर्मनी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 95 हजार के पार, 1434 की मौत

बर्लिन, जर्मनी में कोरोना वायरस (कोविड 19) से पिछले 24 घंटे के दौरान 3677 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 95391 हो गई और 92 नये लोगों की मौत होने के चलते मृतकों की संख्या 1434 पहुंच गई है।

जर्मनी के कॉबर्ट कोच इंस्टिट्यूट के आंकड़ों के अनुसार बावरिया में 24974, नर्थ हिन वेस्टफालिया में 19384 और बडेन -वुर्टेमबर्ग में 19395 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वहीं जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 3670 लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

जर्मनी इटली और स्पेन के बाद इस वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला यूरोपीय देश है। पूरे यूरोप में अब तक 620000 लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

अमेरिका के जॉन हॉपकिंग यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में अब तक 1,274,923 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 70 हजार से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था।

Related Articles

Back to top button