नई दिल्ली, देश में जारी कोरोना संकट के बीच संक्रमितों का आंकड़ा ढाई लाख के पार पहुंच गया है. वहीं, कोविड-19 की वजह से भारत में अब तक करीब 7 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित 10 देशों की सूची में भारत 5 वें स्थान पर पहुंच गया है. पहले नंबर पर अमेरिका है, जहां 19 लाख से ज्यादा संक्रमितों का आंकड़ा है और 1 लाख 10 हजार के करीब लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
भारत में अब तक 2 लाख 46 हजार 628 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देश में 120406 एक्टिव केस हैं, जबकि 119293 लोग रिकवर हो चुके हैं। अब तक 6929 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आंकड़ा 85 हजार के पार पहुंच गया है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3007 नए मामले आने से कुल संख्या बढ़ कर 85,975 हो गई है. वहीं, राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3,060 पहुंच गई है.