Breaking News

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6600 के पार, ये है जिलेवार स्थिति?

गांधीनगर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 28 और लोगों की मृत्यु हो गयी तथा इसके 380 नए मामले आये हैं।
कल 49 मौतें हुई थी तथा 441 नये मामले सामने आये थे। लंबे समय के बाद आज मौतों और नये मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गयी है।
आज 25 मौतें अहमदाबाद में तथा एक-एक वडोदरा, गांधीनगर और साबरकांठा में हुई हैं।
अब तक हुई कुल मौतों की संख्या अब बढ़ कर 396 हो गयी है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 6625 पर पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटे में 119 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी है जिनमें से 74 अहमदाबाद, 06 वडोदरा और 32 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 1500 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार 28 मृतकों में से 13 को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।
नये मामलों में अहमदाबाद के 291 (कल 349 थे), वडोदरा के 16, सूरत के 31 तथा बनासकांठा के 10 हैं। राज्य के 33 में से 32 जिले कोरोना प्रभावित हैं।
सर्वाधिक 4735 मामले और 298 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 778 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 772 मामले, 33 मौतें तथा 314 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 421 मामले, 31 मौतें और 164 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।
अन्य स्थानों में आणंद में छह, भावगनर में पांच, गांधीनगर में पांच, पंचमहाल में तीन, भरूच, अरावल्ली, साबरकांठा में दो-दो तथा पाटन, महीसागर, खेड़ा, जामनगर, बोटाद, कच्छ, बनासकांठा, वलसाड और राजकोट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
फिलहाल राज्य में कुल 4729 सक्रिय मामलों में से 26 वेंटिलेटर पर हैं। अब तक राज्य में कुल 95191 लोगों की जांच की गयी है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अहमदाबाद शहर में आज मध्यरात्रि से 15 मई की सुबह छह बजे तक के लिए पूर्णबंदी लागू की जा रही है जिसके तहत दवा और दूध की दुकान को छोड़ सभी दुकानें बंद रहेंगी।
दिल्ली के एम्स के निदेशक डा़ रणदीप गुलेरिया समेत तीन विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम अहमदाबाद आकर कोरोना चिकित्सा से जुड़े डाक्टरों से चर्चा करेगी और उन्हें मार्गदर्शन देगी।