नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या गुरुवार की रात 6.17 लाख के आंकड़े को पार कर गयी लेकिन इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर भी निरंतर बढ़ते हुए 60 फीसदी के करीब जा पहुंची है।
देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर 59.89 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.92 प्रतिशत रही। बुधवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.49 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.95 प्रतिशत रही। मंगलवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 59.24 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.97 प्रतिशत थी। सोमवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 58.54 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर जबकि मृत्यु दर महज 2.98 प्रतिशत रही। रविवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 58.56 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 3.04 प्रतिशत थी। शनिवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 58.13 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर 3.08 प्रतिशत रही।
पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब दो फीसदी का इजाफा हुआ है।
‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 618394 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 604641 थी। अब तक कुल 370414 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 18089 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 229825 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 1.40 लाख के पार पहुंच चुकी है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज इसमें अहम भूमिका निभा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत में महामारी के मामलों या रोगियों का जल्द पता लगने, समय पर परीक्षण एवं निगरानी, मरीजों के संपर्क में आए लोगों का व्यापक रूप से पता लगाने और प्रभावकारी नैदानिक प्रबंधन या उपचार की बदौलत इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या को कम करने में मदद मिली है। यह कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर केंद्र सरकार द्वारा श्रेणीबद्ध, पूर्व-निर्धारित और अत्यंत सक्रिय नजरिया अपनाने का भी एक प्रमाण है।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 229588 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 9056173 हो गयी है।
केंद्रीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1065 हो गयी है। इन सभी लैब में पिछले 24 घंटे में 229588 नमूनों की जांच की, जिससे अब तक जांच किये गये कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 9056173 हो गयी है।