तेहरान , ईरान में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2333 नये मामले आये और 216 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सादात लारी ने रविवार को नियमित ब्रीफ्रिंग में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नये मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,91,172 हो गया और मृतकों की संख्या 15,700 हो गयी।
ईरान में अब तक 2,53,213 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। इसके अलावा अभी 3695 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रवक्ता के मुताबिक देश के 12 प्रांतों में सर्वाधिक जोखिमपूर्ण हालात हैं।