सोल, दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) के चार नये मामले दर्ज किये गये जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,765 हो गयी है और इस दौरान संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 247 हो गयी।
देश में पिछले 12 दिन से लगातार संक्रमितों का एक दिन का आंकड़ा 10 से कम रहा है। सभी नये मामले विदेशों से आये हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) ने गुरुवार को बताया कि कोरोना के चार नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 10,765 हो गयी है तथा इस दौरान एक व्यक्ति की मौत के कारण मृतकों की संख्या 247 हो गयी है। देशभर में 9,059 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
देश में 6,00,000 लोगों की जांच की गयी है जिनमें से 8,634 लोगों के परिणाम आने बाकी हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोविड-19 के प्रकोप को महामारी घोषित कर दिया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में 31 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 2.27 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।