सोल, दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के 16 से अधिक मामले सामने आने के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11206 पहुंच गयी है।
गत चार दिनों से प्रतिदिन कोरोना मामलों की संख्या 20 से नीचे आ गयी है। नये मामलों में तीन लोग विदेश से आये हैं और संयुक्त आंकड़ा 1215 हो गया है। देश में एक और मरीज की मौत के साथ कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 267 पहुंच गयी है। देश में कोरोना मृत्यु दर 2.38 फीसदी है।
देश में 13 से अधिक मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें क्वारंटीन से मुक्त कर दिया गया और इस वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10226 हो गई है। मरीजों के ठीक होने की दर 91.3 पहुंच गयी है।
देश में तीन जनवरी से अभी तक 826,000 लोगों में कोरोना के परीक्षण किये गए है जिनमें से 796,142 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आये है और 19089 लोगों की रिपोर्ट आनी है।