तेल अवीव, इजरायल में मंगलवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (काेविड-19) के संक्रमण के 905 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 310,851 पहुंच गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से 56 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 2,453 पहुंच गया है। इस बीच 1745 और कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद अब तक स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 294,854 हो गयी है।
इस बीच कोरोनो वायरस कैबिनेट ने पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। इजरायल में कोरोना वायरस के कारण लगाया गया लॉकडाउन 18 अक्टूबर को समाप्त हुआ है।
देश में रेस्टोरेंट, बार, जिम और शॉपिंग माल सहित कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान अभी बंद रहेंगे।