पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आयी कोरोना जांच रिपोर्ट

नई दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोरोना संक्रमण की जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट आ गई है।

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार हुआ है। एम्स सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से निकाल कर एक प्राइवेड वार्ड में ले जाया गया है। जबकि कोविड-19 की उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उनकी सेहत सोमवार को ‘बेहतर’ है और दिन के समय में उन्हें बुखार नहीं आया। एक सूत्र ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए नमूना लिया गया था और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।’’

मनमोहन सिंह की कई तरह की जांच की गई है जिनमें से कई की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। सूत्रों ने बताया कि सिंह को एक-दो दिन के भीतर अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। इससे पहले एम्स सूत्रों ने बताया, ‘‘एक नयी दवा लेने के बाद रिएक्शन (फैब्राइल रिएक्शन) होने के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था ताकि वह चिकित्सकों की निगरानी में रह सकें और उनकी जांच हो सके।

Related Articles

Back to top button