कोटा, राजस्थान में कोटा जिले में कोराना का संक्रमण उन इलाकों में अपने पैर पसार रहा है जो अब तक इस संक्रमण से अछूते थे।
आज प्रातः की चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कोटा की चंबल कॉलोनी में सुबह तक पांच नए कोरोना संक्रमण से पीड़ित पाए गए हैं। जिनमें ज्यादातर किशोर आयु के रोगी हैं। कोटा में कुल 16 नए मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं, इनमें अकेले चंबल कॉलोनी के पांच रोगी शामिल हैं। एक 43 वर्षीय पुरुष के अलावा 12 ,18,19 और 17 वर्ष के किशोर रोगी यहां पाए गए हैं ।
इसके अलावा कोटा के सकतपुरा में 32 वर्षीय महिलाएं ,महीवीर नगर विस्तार में 40 वर्षीय पुरुष, संजय नगर में 40 वर्षीय महिला, नंदा की बाड़ी में 22 वर्षीय पुरुष के अलावा 11 ,32 वर्षीय महिलाएं केशव पुरा मे 27 वर्षीय पुरुष, इंदिरा गांधी नगर में 30 वर्षीय पुरुष , छावनी में 27 वर्षीय पुरूष और आरके पुरम इलाके में 35 वर्षीय महिला रोगी पाए गए हैं ।