जयपुर , राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रही है और आज सुबह इसके आठ सौ से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख दस हजार के पार पहुंच गई वहीं आठ मरीजों की और मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी तेरह सौ के पार पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार सुबह कोरोना के 810 नए मामले सामने आए। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख दस हजार 283 पहुंच गई। प्रदेश में जयपुर एवं अजमेर में दो-दो, अलवर, भरतपुर, जैसलमेर एवं करोली में एक-एक की मृत्यु होने से इससे मरने वालों की संख्या संख्या भी बढ़कर 1301 पहुंच गई।
नये मामलों में सर्वाधिक 121 मामले जयपुर में सामने आये। इसके अलावा जोधपुर में 100, कोटा 54, अजमेर 53, उदयपुर 49, अलवर 43, भीलवाड़ा 38, जैसलमेर 32, दौसा 26, बीकानेर 23, पाली एवं झालावाड़ में 21-21, गंगानगर में 20, टोंक 17, नागौर एवं जालौर में 16-16, बारां में 15, सिरोही, धौलपुर एवं बूंदी में 14-14, डूंगरपुर और चूरू में 13-13, राजसमंद एवं बाड़मेर में 12-12, चित्तौड़गढ़ एवं बांसवाड़ा में 11-11, झूंझुनूं में आठ, सवाईमाधोपुर में सात, करौली एवं हनुमानगढ़ में पांच-पांच, भरतपुर में चार तथा प्रतापगढ़ में दो कोराेना के नये मामले सामने आये।
इससे जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हजार 529 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक है। इसके अलावा जोधपुर में 16 हजार 198, अलवर में 9485,अजमेर 5741, बांसवाड़ा 1001, बारां 1121, बाड़मेर 2562, भरतपुर 4022, भीलवाड़ा 2880, बीकानेर 5491, बूंदी 1074, चित्तौड़गढ़ 1372, चूरू 1365, दौसा 760, धौलपुर 2622, डूंगरपुर 1407, गंगानगर 1064, हनुमानगढ़ 675, जैसलमेर 648, जालौर 1610, झालावाड़ 2192, झुंझुनूं 1333, करौली 725, कोटा 8134, नागौर 3033, पाली 4776, प्रतापगढ़ 685, राजसमंद 1539, सवाईमाधोपुर 742, सीकर 3409, सिरोही 1619, टोंक 921 एवं उदयपुर में 3211 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।
राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक 27 लाख 67 हजार 508 सैंपल लिए गए जिनमें 26 लाख 54 हजार 216 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली है जबकि 3009 की अभी रिपोर्ट आनी शेष हैं। हालांकि प्रदेश में अब तक 90 हजार 700 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें 89 हजार 211 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब राज्य में 18 हजार 282 सक्रिय मामले है।