नयी दिल्ली, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुके इसके संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा सवा लाख से अधिक 125691 हो गया है तथा अब तक 1975970 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक 4.73 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं।
भारत में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 11439 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 377 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 1306 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा सबसे अधिक मौतें हुई हैं।
विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 608458 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 25992 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में इस बीमारी से अब तक 47763 लोग ठीक हो चुके हैं।
अमेरिका के बाद सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 21067 लोगों की मौत हुई है और अब तक 162488 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82295 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 3342 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
वहीं स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 172541 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 18056 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।
इस बीच कोरोना से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब हो चुके हैं। फ्रांस में अब तक 137875 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 15729 लाेगों की मौत हो चुकी है। वहीं जर्मनी में कोरोना से 131359 लोग संक्रमित हुए हैं और 3294 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा ब्रिटेन में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं जहां 93673 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 12107 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।
कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 74877 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 4683 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
वहीं बेल्जियम में 4157, नीदरलैंड में 2945, ब्राजील में 1361, तुर्की में 1296, स्विट्जरलैंड में 1162, स्वीडन में 1033, कनाडा में 823, पुर्तगाल में 567, इंडोनेशिया में 459, मैक्सिको में 406, ऑस्ट्रिया में 384, आयरलैंड में 365, इक्वाडोर में 355, रोमानिया में 351, फिलीपींस में 335,अल्जीरिया में 313, डेनमार्क में 299, और पोलैंड में 251 लोगों की मौत हो गयी है।
दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 225 लोगों की मौत हुयी है जबकि 10591 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
पूरे विश्व में अब तक 473650 लोग ठीक हुए हैं तथा इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।