केरल में एक दिने में कोरोना से हुई इतने लोगों की मौत

तिरुवनंतपुरम ,केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से 29 मरीजों की मौत हो गयी, जबकि इस संक्रमण के 8135 नये मामले दर्ज किए गए।

राज्य के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने बताया कि राज्य में गुरुवार को 2828 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं तथा इस समय कुल 72339 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

उन्होने कहा, “संक्रमण के नये मामलों में से 7013 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं तथा 730 मामलों के स्रोत का पता नहीं चल पाया है। नये मामलों में 105 स्वास्थ्यकर्मी हैं।”

उन्होंने बताया कि राज्य में गुरुवार को 29 मरीजों की मौत हुई। मृतकों में से तिरुवनंतपुरम जिले में अब्राहन (62), शर्मिला (52), वेलायुध कुरुप (92), मोहनना नायर (75) सुधकरण दास (61), सुकुमारन (73), हशीर (45), विजयकुमारन (61), राजन (82), कोल्लम जिला में थंकाम्मा (67), मोहनन (62) और सलीम (55) , अलप्पुझा जिला में मनोहरन (60), एर्नाकुलम जिला में के. पी. मोहनन (62), के. ए. कृष्णन (59), अल्फॉन्स (57), रिस्की एंडरोडुराम (67), विश्वम्भरन (92), नबीसा (73), कुंजुमोन (57) और के. पी. जॉर्ज (85), त्रिशूर जिला में अब्दुल रहमान (55), बलरामन (53), भास्करन (85), लैला (56) और लीज़ी (70) , और कासरगोड जिला में बी. के. खालिद (64), कुमारन (62) और खादीजुम्मा (90)की मौत हुयी है। राज्य में कोरोना से अब तक 771 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button