कोरोना ने दी यूपी में दस्तक,यहां पर मिले 6 संदिग्ध
March 3, 2020
आगरा, पड़ोसी देश चीन में आतंक का पर्याय बना कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में दस्तक दी है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार आगरा में कम से कम छह मरीजों के जानलेवा वायरस से ग्रसित होने की संभावना है जिसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
जिला अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि स्थानीय कारोबारी परिवार दिल्ली में एक रिश्तेदार के साथ विदेश यात्रा पर गया था। वापस लौटने के बाद परिवार का एक सदस्य बीमार हो गया। रक्त की जांच कराने पर कोरोना वायरस का संदेह हुआ जिसकी पुष्टि करने के लिये जिला अस्पताल में 13 लोगों के रक्त के नमूने जांच के लिये लखनऊ भेजे गये थे जिसकी रिपोर्ट आने पर छह कोरोना वायरस से ग्रसित पाये गये।
उन्होने बताया कि सभी मरीजों को दिल्ली भेज दिया गया है जबकि अन्य सात के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने परिवार से मिलने जुलने वालों की सूची बनाकर उनके रक्त के भी नमूने लिये है जिसे जांच के लिये पुणे भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि कोरोना संदिग्धों की पहचान होने के बाद आगरा जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है और एसएन मेडिकल कॉलेज में 100, जिला अस्पताल में 50, एयरफोर्स और सेना अस्पताल में 50-50 बेड के आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने के निर्देश दिये गये हैं।