पीएम मोदी के क्षेत्र में नही रूक रहा कोरोना, आंकड़ा 9317 पर पहुंचा

वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को कोरोना वायरस से 131 और लोग संक्रमित पाये जाने के साथ ही उनका आंकड़ा 9,317 पहुंच गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि 1566 लोगों की जांच में 131 कोरोना संक्रमित पाये गये। इसके साथ ही जिले में वैश्विक महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 9,317 हो गई है। इनमें से 7,383 संक्रमित लोग कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 1,774 का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि अब तक 160 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मृत्यु हुई है।

Related Articles

Back to top button