वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना संक्रमण नही थम रहा है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को 29 और लोगों में कोरोना की पुष्टि के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 525 हो गया ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 444 सैंपलों में से आज 29 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 525 संक्रमितों में से अभी तक 307 मरीज ठीक हो चुके है जबकि स्वास्थ हुए मरीजों की संख्या 307 है और 198 विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीज की आज मृत्यु हो गई। जिले में अब तक सात से अधिक संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिले में हॉटस्पॉट की संख्या 247 है। आज सात हॉटस्पॉट अवधगिरि सोनारपुरा थाना भेलूपुर‚ डीकापुर थाना चौबेपुर‚ एआईआर बटुआपुर थाना चोलापुर‚ मोतीझील थाना भेलूपुर‚ जानकी नगर थाना भेलूपुर‚ पियरी पोखरी थाना चेतगंज एवं काशीपुरा थाना कोतवाली ग्रीन जोन में आए हैं।
इस प्रकार अब तक 127 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। ऑरेंज जोन में 19 तथा रेड जोन में 101 हॉटस्पॉट हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 120 है। उन्होंने बताया कि जिले में आज कुल 467 सैंपल लिये गए। इस प्रकार अब तक 12269 सैंपल लिए गये हैं जिनमें से 11609 के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 660 सैंपल के परिणाम आने अभी बाकी हैं। प्राप्त परिणामों में 11084 परिणाम नेगेटिव एवं 525 परिणाम पॉजिटिव हैं।