अंतरराष्ट्रीय

इजरायल में कोरोना मरीजो की संख्या 38,000 के पार

यरुशलम, इजरायल में रविवार को कोरोना वायरस के 1207 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,670 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आठ मरीजों की मौत होने मृतकों की संख्या बढ़कर 362 हो गई है।

उन्होंने कहा कि गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या 134 से बढ़कर 151 हो गई और इस समय 514 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

उन्होंने कहा कि 94 मरीजों के ठीक होने के बाद बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 19008 हो गई। जबकि देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 19300 दर्ज की गई है।

हाल ही में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बावजूद परिवहन मंत्री मिरी रेगेव ने रात के समय में बस संचालन फिर से शुरू करने की घोषणा की है।

श्री रेगेव ने कार्यालय और बस कंपनियों में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा के बाद यह कदम उठाया गया। निर्णय के अनुसार शहर के मार्गों में यात्रियों की संख्या को 32 तक सीमित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button