घाना में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 85 फीसदी के पार

अकरा, पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना में कोरोना के 488 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27000 के पार पहुंच गयी है तथा मृतकों की संख्या 145 हो गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 85 फीसदी से अधिक हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27060 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 129 और मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 23044 और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 85.15 फीसदी हो गयी है।

वर्तमान में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए घाना ने अपनी सभी सीमाओं को बंद कर रखा है तथा कड़े दिशानिर्देश लागू हैं।

Related Articles

Back to top button