MAIN SLIDERराष्ट्रीय

कोरोना के इतने मरीज हुये ठीक, रिकवरी दर मे भी हुई बढोत्तरी?

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 19,235 रोगी ठीक हुए हैं और इसके परिणामस्वरूप रविवार तक कोविड-19 के ठीक होने मामलों की संख्या बढ़कर 5,34,620 हो गई है। इस समय (रिकवरी) की दर बढ़कर 62.93 प्रतिशत हो गई है।


केन्द्र सरकार के केन्द्रित और समन्वित प्रयासों तथा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के साथ मिलकर कोरोना मामलों की जल्द से जल्द से पहचान करने, सही समय पर उपचार करने से देश में ऐेसे मरीजों के ठीक होने की संख्या में जबर्दस्त इजाफा हो रहा है।


स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि केन्द्र, राज्य एंव संघशासित प्रदेशों की सरकारों के प्रयासों के कारण ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं, इसलिए ठीक होने वाले मामलों की संख्या, सक्रिय मामलों से 2,42,362 से ज्यादा हो चुकी हैं। सभी 2,92,258 सक्रिय मामलों को चिकित्सा निगरानी के अंतर्गत रखा गया है।

कोविड-19 से ​​प्रभावित लोगों को चिकित्सा निगरानी प्रदान करने के लिए देश में इस समय 1,370 समर्पित कोविड अस्पताल (डीसीएच), 3,062 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र (डीसीएचसी), और 10,334 कोविड देखभाल केंद्र (सीसीसी) उपलब्ध हैं।


इन सुविधा केंद्रों का संचालन सफलतापूर्वक करने के लिए, केंद्र सरकार ने अब तक 122.36 लाख पीपीई किट, 223.33 लाख एन95 मास्क उपलब्ध कराए हैं, और विभिन्न राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों/केंद्रीय संस्थानों में 21,685 वेंटिलेटर वितरित किए हैं।

कोविड-19 की जांच को व्यापक बनाते हुए प्रत्येक दिन नमूनों की जांच में निरंतर वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,80,151 नमूनों की जांच की गई है। अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या 1,15,87,153 है। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, वर्तमान में भारत में प्रति दस लाख पर परीक्षण दर 8396.4 हो चुकी है।


देश में इस समय सरकारी क्षेत्र की 850 प्रयोगशालाएं और निजी क्षेत्र की 344 प्रयोगशालाएं (कुल 1194 प्रयोगशालाएं) हैं।

जिनमें रियल-टाइम आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 624 (सरकारी 388, निजी: 236), ट्रू एनएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 472 (सरकारी 427, निजी: 45) और सीबी नेट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 98 (सरकारी 35, निजी: 63) हैं।

Related Articles

Back to top button