Breaking News

घर में ईलाज कर रहे कोरोना मरीजों को, सरकार ने दी ये बड़ी सुविधा

लखनऊ, अस्पतालों के बाहर इलाज के लिए भटक रहे मरीजों के अलावा बड़ी संख्या में कोरोना के ऐसे भी शिकार हैं जो घरों में बंद हैं। यूपी सरकार ने घर मे अपना ईलाज कर रहे ऐसे ही कोरोना के हल्के और बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए बड़ी सुविधा उपलब्ध कराई है। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि  जो लोग होम आइसोलेशन में हैं अगर वे डॉक्टर की सलाह लेना चाहते हैं तो हेल्पलाइन 18001805146, 18001805145 पर संपर्क कर सकते हैं।

इससे पहले कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों केअनुसार-

होम आइसोलेशन में रहने पर 10 दिन बाद अगर लगातार 3 दिन तक लक्षण ना दिखे तो दोबारा टेस्ट की जरूरत नहीं है
घर पर रहने वाले मरीज रेमडेसिविर इंजेक्शन न लगाएं, अस्पताल में ही लगाएं
मामूली लक्षण में मरीजों को स्टेरॉयड नहीं दिया जाए
60+ उम्र के कोरोना पॉजिटिव अगर हाइपरटेंशन, डाइबिटीज, दिल, फेफड़े या गुर्दे की बीमारी से पीड़ित हैं तो डॉक्टर से पूछकर ही आइसोलेशन में रहें
घर पर रहने वाले मरीज दिन में दो बार भाप लें और गर्म पानी से गरारा करें।

साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने खास हिदायत दी है कि घर पर रहने वाले कोरोना संक्रमितों का ऑक्सीजन लेवल 94 से ऊपर रहना चाहिए।