कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव मामले 1000 के पार

बेंगलुरु,कर्नाटक के बेंगलुरु में शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘काेविड-19’ के 23 नये मामले सामने आए हैं जिनमें से 15 मामले अकेले बेंगलुरु शहरी जिले के हैं। प्रदेश में इन नये मामलों के साथ कोरोना संक्रमिताें की संख्या 1079 पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार महामारी के नये मामले में हासन से तीन, बेल्लारी, उडुपी, मांड्या, धारवाड और दावणगेरे जिलों से एक-एक हैं।

राज्य में विभिन्न अस्पतालों में वर्तमान में कम से कम 548 कोरोना मरीजों को उपचार किया जा रहा है, जबकि 494 मरीजों में पहले ही इस महामारी के परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था जो अब पूरी तरह से ठीक हो गए है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

कर्नाटक में कोरोना के संक्रमण से कम से कम 36 मरीजाें की जान जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button