Breaking News

यूपी के रायबरेली जिले में इतने और मिले कोरोना पॉजिटिव ?

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 16 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 900 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय शर्मा ने बुधवार को यहां बताया कि आज 16 संक्रमित मामले निकलने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 900 हो गया है। सीएमएस डॉ0 नरेंद्र कुमार की बहू और माता समेत कुल 305 एक्टिव मामले है जबकि 22 लोगो की मौत हो चुकी है। इस बीच 573 लोग रिकवर हो चुके है।

उन्होंने बताया कि एल -1 के कई अस्पताल है जहाँ पर्याप्त संख्या में बेड है जिसमे रेयान कोविड एल -1 अस्पताल में 220 बेड आरक्षित है जिसमे 118 कोरोना पोसिटिव मरीजो का इलाज चल रहा है, तथा संस्थागत कोरेन्टीन सेंटर एलपीएस में छह लोग है व दयानंद पीजी कॉलेज बछरांवा में सात लोग है। मॉडर्न रेल कोच फैक्टरी लालगंज में एल-2, 250 बेड का कोविड अस्पताल है जिसमे 19 कोरोना संक्रमितों की देख रेख चल रही है। आज मिले संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया है और उनके सम्पर्क में आये लोगो को चिन्हित कर उनके आइसोलेशन की कार्यवाही शुरू की जा रही है।