यूपी में कोरोना के रिकार्ड 2529 नये मरीज , ये हैं राज्य के टाप टेन जिले?

यूपी में कोरोना के रिकार्ड 2529 मरीज,2303 स्वस्थ

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये मरीजों के मिलने की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2529 नये मामले सामने आये हालांकि 2303 पुराने मरीजों का स्वस्थ होना स्वास्थ्य विभाग के लिये राहत का विषय रहा।

इस अवधि में लखनऊ में सबसे ज्यादा 307 संक्रमितों की पहचान हुयी वहीं गाजियाबाद में सर्वाधिक 399 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये। लखनऊ में 161 पुराने मरीजों के घर लौटने के बावजूद अभी भी 3196 मरीजों का इलाज जारी है। लखनऊ के बाद सबसे अधिक 1484 सक्रिय मामले कानपुर में पाये गये है। यहां राज्य में सर्वाधिक 152 मौते कोरोना की वजह से हुयी है।

पिछले 24 घंटे में झांसी में कोरोना के 185 मामले सामने आये जबकि कानपुर में 182,प्रयागराज में 126,गाजियाबाद में 115,बलिया में 74,गोरखपुर में 67,मुरादाबाद में 61,शाहजहांपुर में 68 मामले सामने आये। वाराणसी जिला प्रशासन के लिये आज हालांकि राहत की बात रही जब यहां काेरोना के मात्र 49 मामले मिले।

राज्य में अब तक कोरोना के 35803 मरीज स्वस्थ हो चुके है हालांकि 1298 मरीजों की इस दरम्यान मृत्यु हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 21003 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।


अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में बुधवार को 54,879 टेस्ट हुए जो अब तक का सर्वाधिक है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये जल्द ही टेस्टिंग की क्षमता बढाकर एक लाख प्रति दिन की जायेगी। उत्तर प्रदेश टेस्टिंग के मामले में फिलहाल देश में दूसरे नम्बर पर है। उन्होने कहा कि घर-घर जाकर टेस्ट किए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाए। मेडिकल स्क्रीनिंग में कोविड-19 के संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों की रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से जांच की जाए।

Related Articles

Back to top button