मेक्सिको सिटी, मेक्सिको में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 5222 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 139,916 हो गई है जबकि इस दौरान 16,448 मौतें हुई हैं।
यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। प्रशासन ने शुुक्रवार को कहा कि संक्रमित लोगों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से बहुत अधिक है।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक लैटिन अमेरिकी देशों में सबसे अधिक संक्रमितों के मामले में ब्राजील, पेरू और चिली के बाद मेक्सिको चौथे स्थान पर है।