Breaking News

यूपी में कोरोना के रिकार्ड 6692 मामले,लखनऊ में नये मरीज मिले इतने

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में 6692 नये मामले सामने आये है जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है वहीं राजधानी लखनऊ में 1006 नये मरीज मिलने से प्रशासन सकते में है।

पिछले 24 घंटे में एक लाख 48 हजार 274 सैंपल्स टेस्ट किये गये जिसे मिलाकर अब तक 63 लाख 45 हजार 223 नमूनों की टेस्टिंग की जा चुकी है जिसमें 60 लाख 85 हजार 458 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि दो लाख 59 हजार 765 कोरोना संक्रमितों की पहचान अब तक की जा चुकी है। अब तक मिले कुल संक्रमितो में एक लाख 95 हजार 959 मरीज बीमारी से उबर चुके है वहीं 3843 की मौत हो गयी है। राज्य में फिलहाल 59 हजार 963 मरीजों का इलाज जारी है जिनमें आधे से अधिक होम आइसोलेशन में है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ में अब तक 31500 से अधिक मरीजों की पहचान की जा चुकी है जिनमें 22 हजार 869 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 420 की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में ही 18 मौतें कोरोना के कारण हुयी है। जिले में 8213 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

कानपुर में पिछले 24 घंटों में 362 नये केस मिले है जबकि प्रयागराज में 413,गोरखपुर में 206,वाराणसी में 190 , गाजियाबाद मं 167,नोएडा में 213,बरेली में 133,मुरादाबाद में 128,अलीगढ में 116,मेरठ में 156,झांसी में 104, सहारनपुर में 198,बाराबंकी में 120,अयोध्या मेे 124,रामपुर में 132,शाहजहांपुर में 184,प्रतापगढ में 148 नये मामले प्रकाश में आये है।

कानपुर में राज्य में सबसे ज्यादा 473 मरीज कोरोना की वजह से मौत का शिकार हुये है वहीं वाराणसी में 180, गोरखपुर में 152,प्रयागराज में 177,मेरठ में 147,बरेली में 124 और झांसी में 109 लोग कोरोना के शिकार हुये हैं।