महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोरोना रिकवरी दर 80.46 फीसदी

नासिक, महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोरोना वायरस के संकमण से मुक्त होने की दर (रिकवरी दर) बढ़कर 80.46 प्रतिशत हो गयी है, जबकि 4,351 सक्रिय मामले अब भी चिकित्सीय निगरानी में हैं।

जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. अनंत पवार ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस महामारी से कुल 25,288 लोग संक्रमित है जिनमें से नासिक नगर निगम इलाके से सबसे अधिक 2349, मालेगांव नगर निकाय से 617, नासिक ग्रामीण इलाके से 279, निफाड से 241 सिन्नार, नंद गांव में 142 और मालेगांव ग्रामीण में 118 संक्रमित हैं। बाकी अन्य क्षेत्रों से हैं।

कुल संक्रमितों में से अब तक 20,846 मरीज स्वस्थ हो गए है जबकि 713 मरीजों की इस जानलेवा वायरस के कारण मौत हो गयी है।

Related Articles

Back to top button