Breaking News

तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 84 फीसदी के करीब

चेन्नई, तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 5,980 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 3.74 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 84 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।

इस दौरान 5,603 मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 3.13 लाख से अधिक हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,73,410 हो गयी है। इस दौरान स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,13,280 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ हाेने की दर बढ़कर 83.89 प्रतिशत पहुंच गयी जो शुक्रवार को 83.73 फीसदी रही थी।

राज्य में आज सक्रिय मामलों की संख्या में 297 की वृद्धि दर्ज की गयी है, इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 53,710 हो गयी जो शुक्रवार को 53,413 थी जो कि चिंता का विषय है। राज्य में इसी अवधि में 80 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,420 हो गयी है।

गौरतलब है कि संक्रमण और मौत के मामलों में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।