Breaking News

देश में कोरोना रिकवरी दर 63.02 प्रतिशत

नयी दिल्ली,कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित 17,989 मरीज पिछले 24 घंटे के दौरान पूरी तरह ठीक हो गये जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 63.02 प्रतिशत हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 17,989 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरीके से मुक्त हुए हैं। अब तक कुल 5,72,280 लोग कोरोना संक्रमण से छुटकारा पा चुके हैं। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 3,11,858 सक्रिय मामले हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ लाख के पार 9,08,258 हो गयी है।

देश के पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक किसी मरीज की माैत नहीं हुई है। सिक्किम, अंडमान निकाेबार द्वीप, मिजोरम, नागालैंड और मणिपुर में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है जबकि दादर नगर हवेली और दमन दीव तथा लद्दाख में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।