नयी दिल्ली , देशभर में एक दिन में पहली बार 56,383 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जिससे देश की राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर बढ़कर रिकॉर्ड 70.77 प्रतिशत हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने गुरुवार को कहा कि केंद्र और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के संयुक्त प्रयासों तथा कोरोना के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर डटे स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से तेज जांच, व्यापक ट्रैकिंग और प्रभावी उपचार को सफलतापूर्वक लागू किया जा सका है। होम आइसोलेशन वाले कोरोना संक्रमितों की निगरानी और केंद्र द्वारा निर्देशित देखभाल के मानकों के अनुसार गंभीर रूप से बीमार कोरोना संक्रमितों के चिकित्सकीय प्रबंधन के फलस्वरूप देश में कोरोना रिकवरी दर 70.77 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है।
मंत्रालय ने कहा कि कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी से देश में संक्रमण के सक्रिय मामलों का भार घटा है। वर्तमान में कुल पॉजिटिव मामलों में मात्र 27.27 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामलों की तुलना में कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10 लाख से भी अधिक हो गयी है।
मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 12 अगस्त को कुल 56,383 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 70.77 प्रतिशत हो गयी है। इस तरह अब तक पूरे देश में 16,95,982 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 66,999 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 23,96,637 हो गयी है हालांकि 12 अगस्त को 56,383 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 942 मरीजों की माैत से संक्रमण केसक्रिय मामलों में 9,674 की बढ़ोतरी हुई है। देश भर में इस समय संक्रमण के 6,53,622 सक्रिय मामले हैं।
महाराष्ट्र में 12 अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 13,408 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा ,कर्नाटक में 7,034, आंधप्रदेश में 6,676, तमिलनाडु में 5,633, उत्तर प्रदेश में 4,072, बिहार में 3,077,पश्चिम बंगाल में 2,725, असम में 2,136, तेलंगाना में 1,780, ओडिशा में 1,673, राजस्थान में 1,249, दिल्ली में 1,021, गुजरात में 977 , केरल में 880, मध्यप्रदेश में 643 , हरियाणा में 612, जम्मू कश्मीर में 544, झारखंड में 440, पंजाब में 422,छत्तीसगढ़ में 269, उत्तराखंड में 217, गोवा में 161, पुड्डुचेरी में 144, नागालैंड 122 और मणिपुर 103 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।