देश में कोरोना रिकवरी दर हुई इतने प्रतिशत

नयी दिल्ली, देश भर में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की पुष्टि होने के बीच संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या में आयी कमी से राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर में भी हल्की गिरावट दर्ज की गयी है और आज यह घटकर 76.24 प्रतिशत पर आ गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 56,013 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं जबकि इससे पहले बुधवार को स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 63,173 थी। अब तक संक्रमण काे मात देने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 25 लाख के पार 25,23,771 हो गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 75,760 नये मामलों की पुष्टि हुई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार,संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों तथा अब तक संक्रमण मुक्त हुए व्यक्तियों के बीच का फासला बढ़कर 17,97,780 हो गया है।

रिकवरी दर के मामले में दिल्ली सबसे आगे है। दिल्ली में रिकवरी दर 90 प्रतिशत है। इसके अलावा तमिलनाडु में रिकवरी दर 85 प्रतिशत, बिहार में 84 प्रतिशत , हरियाणा में 82 प्रतिशत और गुजरात तथा राजस्थान में 80 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में रिकवरी दर 73 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 75 प्रतिशत, कर्नाटक में 70 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 73 प्रतिशत, तेलंगाना में 75 प्रतिशत, ओडिशा में 72 प्रतिशत, केरल में 65 प्रतिशत, मध्य प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर में 76 प्रतिशत और पंजाब में 66 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 75,760 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 33,10,234 हो गयी है। हालांकि, 26 अगस्त को 56,013 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,023 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 18,824 की तेजी आयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 7,25,991 सक्रिय मामले हैं।

Related Articles

Back to top button